हेलो दोस्तों , Internet तो आप सभी इस्तेमाल खूब करते है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है या करने की सोच रहे है तो आपको ये जानना काफी जरूरी है , Internet पर लाखो करोड़ो blogs and websites है और अलग अलग साइट्स के अलग अलग थीम होते है,उनमे से कुछ के theme अच्छे होते है तो वही कुछ बेकार से होते है लेकिन कुछ इतने अच्छे होते की आप भी अपनी site पर वही theme लगाना चाहते हो क्युकी Blogging में success पाने के लिए बढ़िया थीम भी जरूरी होता है।
पर ऐसे मे आपको ये ही नहीं पता है की यहा पर कौन सी Theme इस्तेमाल की गयी है तो आप अपने site को वैसा नहीं बना पाएंगे , लेकिन में हु न आपके साथ में आपको बताऊंगा हाउ तो डिटेक्ट ब्लॉग थीम और वेबसाइट थीम (How to detect Blog Theme or Website Theme Hindi )
कुछ बाते हमे थीम डिटेक्ट करने से पहले जानना होगा की आपको जिस site की थीम पसंद आयी है वो कौन सी प्लेटफार्म पर है क्युकी अलग - अलग प्लेटफार्म पर बनी site का थीम चेक करने का तरीका अलग होता है।
best way to detect blog and wordpress theme |
यहा पर ज्यादातर site WordPress पर या फिर Blogger पर बनी होती है।
तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे blog या Website कौन सी platform पर बनी है , ब्लॉगर पर बनी ब्लॉग का पता कैसे लगाए , Wordpress पर बनी ब्लॉग का पता कैसे लगाए ,Blogger पर बनी ब्लॉग का Theme कैसे पता लगाए (How to detect Blogger Blog theme ), Wordpress पर बनी ब्लॉग का theme कैसे पता लगाए (How to detect wordpress blog theme )
Blog या Website कौन सी platform पर है कैसे पता करें
Blog या Website Blogger पर बन है या फिर Wordpress पर जानने के लिए कुछ Steps को फॉलो करे और आप काफी आसानी से पता लगा सकते है.
- जिस site का प्लेटफार्म जानना है उस site को ओपन करे
- अब आप उस site पर Right क्लिक करे
- Right click करने के बाद आपके सामने एक Dialouge box खुलेगा और उसमे से आपको View Page Source पर click करना है (आप दूसरे और तीसरे स्टेप्स को स्किप करके ShortCut भी इस्तेमाल कर सकते है (Ctrl + L ) )
- अब आपके सामने एक नई Tab खुलेगी और अब आपको अपने keyboard में Ctrl + F दबाना है
- उसके बाद आपके सामे एक PopUp Box खुलेगा आपको उस popup box में टाइप करना है (wp-) और उसके बाद आपको रिजल्ट मिलेगा।
अगर आपको रिजल्ट में कुछ अंक दिखाई दे रहे है तो इसका मतलब site Wordpress में बना है।
well done , हमने blogger में बनी ब्लॉग और wordpress में बनी ब्लॉग का पता लगा लिया तो चलिए theme का भी पता लगा लेते है
Blogger पर बनी ब्लॉग का Theme कैसे पता लगाए (How to detect Blogger Blog theme )
ब्लॉगर पर बनी site का theme पता लगाने के लिए ये आसान से steps को follow करे :
- site को नई Tab में ओपन करे
- अब Right Click करे
- अब view page source पर क्लिक करे ( आप शॉटकट का भी उसे कर सकते है (Ctrl + L ) )
- अब आप नए Tab में पहुंच जाएंगे , अब आपको keyboard में Ctrl + F दबाना है
- उसके बाद आपके सामने एक PopUp Box खुलेगा, अब आपको उस popup box में "Blogger Template " या फिर "Blogger Template Style " टाइप करना है
- अब आपको थीम का नाम मिल जाएगा ।
- अब आप इसे google से डाउनलोड करके अपने साइट में अप्लाई कर सकते है।
Wordpress पर बनी ब्लॉग का theme कैसे पता लगाए (How to detect wordpress blog theme )
Wordpress पर बनी site का theme पता लगाने के लिए ये आसान से steps को follow करे :
- site की Url को copy करले।
- अब आप WPThemeDetector साइट को ओपन करे
- अब ब्लॉग के url को (site to check ) बॉक्स में पेस्ट करदे
- अब “Experience the magic of WPTD” पर Click करे
- अब आपको थीम का नाम और साथ में ही थीम की साइट भी मिल जाएगी
- अब आप इसे गूगल से ये डायरेक्ट साइट से डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।
Conclusion
आप इन तरीको से blog या Website कौन सी platform पर बनी है , ब्लॉगर पर बनी ब्लॉग और Wordpress पर बनी ब्लॉग का पता लगा सकते है ,Blogger पर बनी ब्लॉग का Theme और Wordpress पर बनी ब्लॉग का theme पता लगा सकते है।
यहा तक की Professional Bloggers भी इन्ही तरीको का इस्तेमाल करते है लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे भी Sites होते है जो फुल्ली customized होते है या नाम को ब्लॉग owner customize कर लेता है तो आप उन ब्लोग्स और वेब्सीटेस का थीम का पता नहीं लगा सकते।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसे लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Thanks
Best way to detect site theme Easily (Hindi)
Reviewed by Prince Gupta
on
11:28 PM
Rating:
Very Informative page kepp up the good Work Bro!
ReplyDeletehttps://zonalstudy.com/how-to-do-seo-and-how-to-increase-your-blog-traffic/
https://studyfreakindia.com/2020/08/18/one-indian-girl-by-chetan-bhagat-download-pdf-free/
aap bahut accha likhte hai mai aapke sabhi blog ko padta ho aap acchi jankari dete hai
ReplyDeleteLaptop me screenshot kaise le
Deleted Photos(image) को Recover करें?
मोबाईल फोन मे विडिओ रिंगटोन लगाए
FREE me PAN card banaye sirf 5 minat me | पैन कार्ड फ्री में बनाओ मोबाइल से
ReplyDeleteThanks For SharingThe Amazing content I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot
I like your efforts for wonderful presentation.
ReplyDeleteI would like to appreciate your efforts .
Thanks a lot!
Check out at our best 3D Printers;
BLOG 3D Printer Buy
3D Printers in the Jewelry Industry
Why You Should Invest in a 3D Printer Now
Have a nice day!