Best way to detect site theme Easily (Hindi)

हेलो दोस्तों , Internet तो आप सभी इस्तेमाल खूब करते है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है या करने की सोच रहे है तो आपको ये जानना काफी जरूरी है , Internet पर लाखो करोड़ो blogs and websites है और अलग अलग साइट्स के अलग अलग थीम होते है,उनमे से कुछ के theme  अच्छे होते है तो वही कुछ बेकार से होते है लेकिन कुछ इतने अच्छे होते की आप भी अपनी site  पर वही theme लगाना चाहते हो क्युकी Blogging में success पाने के लिए बढ़िया थीम भी जरूरी होता है। 

पर ऐसे मे आपको ये ही नहीं पता है की यहा पर  कौन सी Theme इस्तेमाल की गयी है तो आप अपने site  को वैसा नहीं बना पाएंगे , लेकिन  में हु न आपके साथ में आपको बताऊंगा हाउ तो डिटेक्ट ब्लॉग थीम और वेबसाइट थीम (How  to detect Blog Theme or Website Theme Hindi )
best way to detect blog and wordpress theme easily
best way to detect blog and wordpress theme 
कुछ बाते हमे थीम डिटेक्ट करने से पहले जानना  होगा की आपको जिस site की थीम पसंद आयी है वो कौन सी प्लेटफार्म पर है क्युकी अलग - अलग प्लेटफार्म पर  बनी site  का थीम चेक करने का तरीका अलग होता है। 

यहा पर ज्यादातर site  WordPress पर या फिर Blogger पर बनी होती है। 

तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे blog या Website  कौन सी platform पर बनी है , ब्लॉगर पर बनी ब्लॉग का पता कैसे लगाए , Wordpress पर बनी ब्लॉग का पता कैसे लगाए ,Blogger पर बनी ब्लॉग का Theme कैसे पता लगाए (How to detect Blogger Blog theme ), Wordpress पर बनी ब्लॉग का theme कैसे पता लगाए (How to detect wordpress blog theme )



Blog या Website  कौन सी platform पर है कैसे पता करें

Blog या Website Blogger पर बन है या फिर Wordpress पर जानने के लिए कुछ Steps को फॉलो करे और आप काफी आसानी से पता लगा सकते है. 

  1. जिस site  का प्लेटफार्म जानना है उस site को ओपन करे 
  2. अब आप उस site पर Right क्लिक करे 
  3.  Right click करने के बाद आपके सामने एक Dialouge box खुलेगा और उसमे से आपको View Page Source पर  click करना है (आप दूसरे और तीसरे स्टेप्स को स्किप करके ShortCut भी इस्तेमाल कर सकते है (Ctrl + L ) )        
    view PAGE Source  TECHIEGYANN.jpg

  4. अब आपके सामने एक नई Tab खुलेगी और अब आपको अपने keyboard में Ctrl + F दबाना है 
  5. उसके बाद आपके सामे एक PopUp Box खुलेगा आपको उस popup box में टाइप करना है  (wp-) और उसके बाद आपको रिजल्ट मिलेगा। 
अब अगर आपको रिजल्ट में  0/0 दिखा रहा है तो इसका मतलब site  ब्लॉगर पर बना है।

blogger template found


अगर आपको रिजल्ट में  कुछ अंक दिखाई दे रहे है तो इसका मतलब site  Wordpress में बना है। 
wordpress template found

well done , हमने blogger में बनी ब्लॉग और wordpress  में बनी ब्लॉग का पता लगा लिया तो  चलिए theme का भी पता लगा लेते  है

Blogger पर बनी ब्लॉग का Theme कैसे पता लगाए (How to detect Blogger Blog theme )

ब्लॉगर पर बनी site  का theme पता लगाने  के लिए ये आसान से steps को follow करे :

  1. site को नई Tab में ओपन करे 
  2. अब  Right Click करे 
  3. अब  view page source पर क्लिक करे ( आप शॉटकट का भी उसे कर सकते है (Ctrl + L ) )
  4. अब आप नए Tab में पहुंच जाएंगे , अब आपको keyboard में Ctrl + F दबाना है 
  5. उसके बाद आपके सामने  एक PopUp Box खुलेगा, अब आपको उस popup box में "Blogger Template " या फिर "Blogger Template Style " टाइप करना है 
    blogger template name search
  6.  अब आपको  थीम का नाम मिल जाएगा ।  
    blogger template name found
  7. अब आप इसे google से डाउनलोड करके अपने साइट  में अप्लाई कर सकते है। 

Wordpress पर बनी ब्लॉग का theme कैसे पता लगाए (How to detect wordpress blog theme )

Wordpress  पर बनी site  का theme पता लगाने  के लिए ये आसान से steps को follow करे :

  1. site  की Url को copy  करले। 
  2.  अब  आप   WPThemeDetector साइट को ओपन करे 
  3. अब ब्लॉग के url को (site to check ) बॉक्स में पेस्ट करदे 
    finding wordpress template name

  4. अब   “Experience the magic of WPTD” पर Click करे 
  5. अब आपको थीम का नाम और साथ में ही थीम की साइट भी मिल जाएगी 
    wordpress template details.jpg
  6. अब आप इसे गूगल से ये डायरेक्ट साइट से डाउनलोड करके अप्लाई  कर सकते है। 
Note: WPThemeDetector  site  से आप साइट का बहुत सारा details जान सकते है जैसे की plugins ,थीम providers, etc वो सब आप निचे स्वाइप करके देख सकते है 


    Conclusion 

    आप इन तरीको से blog या Website  कौन सी platform पर बनी है , ब्लॉगर पर बनी ब्लॉग और  Wordpress पर बनी ब्लॉग का पता लगा सकते है ,Blogger पर बनी ब्लॉग का Theme और  Wordpress पर बनी ब्लॉग का theme पता लगा सकते है। 

    यहा  तक की Professional Bloggers भी इन्ही तरीको का इस्तेमाल करते है लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे भी Sites  होते है जो फुल्ली customized होते  है या नाम को ब्लॉग owner  customize कर लेता है तो आप उन ब्लोग्स और वेब्सीटेस का थीम का पता नहीं लगा सकते। 

    आपको हमारा ये पोस्ट कैसे लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये। 

    Thanks 
    Best way to detect site theme Easily (Hindi) Best way to detect site theme Easily (Hindi) Reviewed by Prince Gupta on 11:28 PM Rating: 5

    4 comments:

    Powered by Blogger.